Monday, 24 December 2018

"परिचय से परिणय की ओर" प्रतिभागियों ने बेबाकी से कहा ऐसा हो मेरा भावी जीवनसाथी



भोपाल : समाज के हित में काम करने वाली संस्था तारण तरण जैन जागृति मंडल, भोपाल और अखिल भारतीय तारण तरण जैन समाज के तत्वावधान में 23 दिसम्बर 2018 रविवार को 9वां परिचय सम्मेलन "परिचय से परिणय की ओर" समस्त समाज के प्रेम, स्नेह, सहयोग, समर्थन, मार्गदर्शन, और आशीर्वाद से सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, पिपलानी, भोपाल में किया गया था।

सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलित करने के बाद नन्हीं और प्यारी सी बच्चियों के नृत्य के साथ ही इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई। वो कहते हैं न कि बच्चों में भगवान का वास होता है और किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले हम भगवान का नाम लेते हैं। वीडियो पर क्लिक करें

इसके बाद पर विवाह योग्य युवक-युवतियों के सचित्र बायोडेटा की प्रविष्टियों को समाहित की जाने वाली स्मारिका परिचय से परिणय की ओर’ पुस्तक का विमोचन भी किया गया। 


इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में विवाह योग्य युवक एवं युवतियों के परिवारों को एक साथ एक मंच के माध्यम से एक-दूसरे से परिचित कराना और दोनों परिवारों में आपसी सहमति बनने पर रिश्ता तय करने की एक छोटी सी कोशिश है।


इस कार्यक्रम में नागपुर, जयपुर, रायपुर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, महाराष्ट्र समेत देश-विदेश से लगभग 3500 से 4000 समाज बंधु शामिल हुये। इस दौरान इच्छुक युवक-युवतियों तथा उनके अभिभावकों ने अपनी पसंद के रिश्ते देखे। परिचय सम्मेलन में शामिल 300 से अधिक विवाह योग्य युवक एवं युवतियों ने मंच पर आत्मविश्वास के साथ होने वाले अपने जीवनसाथी के बारे में इच्छा भी जाहिर की।


इसके बाद माता-पिता सहित प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह के साथ सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि पिछली बार इस आयोजन के कारण 187 सफलतम वैवाहिक सम्बन्ध स्थापित हुये थे और इस बार भी सेकड़ों की संख्या में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे लोग आपसी परिचय लेते हुये दिखाई दिये। हेमलता जैन रचना ने बताया कि सम्मेलन में देश-विदेश से विवाह के लिये आये लोगों ने बेबाकी से अपनी बात सभी के सामने रखी। 




तारण तरण जैन जागृति मंडल के अध्यक्ष श्री मनोहर लाल जैन ने कहा कि स्मारिका में विवाह योग्य युवक-युवतियों के बारे में विस्तृत जानकारी मौजूद है। स्मारिका में लगभग एक हजार विवाह योग्य युवक-युवतियों के बायोडाटा सचित्र प्रकाशित किये गए हैं। यह तारण तरण दिगम्बर जैन समाज का सर्वाधिक प्रतिष्ठित एकमात्र गरिमामय आयोजन है। जागृति मंडल भोपाल के श्री केशव चंद्र जैन ने बताया कि हमारी संस्था प्रति वर्ष इस तरह के परिचय सम्मेलन आयोजित करती है जिसमें समाज में विवाह योग्य युवक एवं युवतियों के परिवार के लोग शामिल होकर अपने बच्चों के लिए योग्य जीवन साथी चुनते हैं। उन्होंने बताया कि इस बार भी रिकॉर्ड तोड़ प्रविष्टियां हुई हैं।

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष श्री मनोहर लाल जी जैन, केशव चंद्र जी जैन, भोपाल कमिश्नर कवींद्र कियावत, श्रीमंत अशोक तारण जी और श्री संतोष जी लोधीखेड़ा समेत कई विशिष्टजनों की मौजूदगी रही। 


आयोजित कार्यक्रम को लगातार लोगों तक समय-सीमा में पहुंचाने वाले 7I न्यूज चैनल से पधारे हमारे वरिष्ठ पत्रकार श्री विनोद तिवारी जी का स्वागत श्री संयम जैन जी, ब्रजेश जैन जी और श्रीमति पारुल जैन जी द्वारा किया गया। 

वहीं जैन जाग्रति मंडल भोपाल की पूरी टीम ने इस कार्यक्रम की नींव रखी और इसकी सफलता का परचम लहराया। तारण तरण जैन जागृति मंडल अध्यक्ष श्री मनोहर लाल जी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। परिचय सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए जाग्रति मंडल के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों का सम्मान भी किया गया। इस तरह के आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों ने जागृति मंडल भोपाल की पूरी टीम की सराहना की। 

Thursday, 4 October 2018

बीमार न रहेगा अब लाचार, बीमार का होगा मुफ्त उपचार, ये लाइनें सुनने में ही बड़ी अच्छी लगती हैं लेकिन हकीकत यहां जानिए ?

परिवार में न बेटा है, न बेटी, बिना किसी सहारे के अपनी पत्नी को लेकर इलाज़ के लिए निकल पड़ा यह बुजुर्ग, बीते 6-7 दिनों से एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल भटक रहे हैं ये बुजुर्ग दंपति।  कभी गॉर्ड धक्के मारकर अस्पताल परिसर से इस बुजुर्ग दंपति को बाहर निकाल करता है, तो कभी डॉक्टर उन्हें एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल जाने को कह देते हैं।

इस देश की ये वाकई बेहद शर्मनाक तस्वीर है, सारी की सारी सरकारी योजनाएं धरातल पर धरी की धरी रह जाती हैं। कहने को तो डॉक्टर भगवान का रूप होता है लेकिन इस बुजुर्ग दंपति के लिए अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों का दिल ज़रा भी नहीं पसीज़ा। इस वीडियो लिंक पर क्लिक करें और जानें कैसे यह बुजुर्ग व्यक्ति अपनी पत्नी के इलाज़ के लिए इनके सामने हाथ फैलाकर सिसक-सिसक कर रो रहा है। इसकी फ़रियाद को कोई सुनने वाला नहीं यहां, बीमार पत्नी 6-7 दिनों सेे तड़प रही लेकिन अस्पताल और डॉक्टरों को ज़रा भी तरस नहीं आया इस बुजुर्ग दंपति और उसकी बीमार पत्नी पर।

देश में राजनीतिक दल ज़मीनी हकीकत को छुपाने के लिए फर्जी आंकड़ों का सहारा लेते हैं और जनता के सामने अपनी वाहवाही दिखाने के लिए प्रशासन की फ़जीहत करा देते हैं। वो कैसे आइए हम आपको आगे बताते हैं। देश और राज्यों में सरकार द्वारा कई तरह की लुभावनी योजनाएं लागू की जाती हैं। क्या वाकई ज़मीनी स्तर पर इन योजनाओं का लाभ ज़रूरतमंद लोगों को मिल पाता है ? अगर ऐसा होता तो जिस हकीकत को मैं आपके सामने बयां करने जा रहा हूं वह हकीकत आपको झकझोर कर रख देगी।

राजस्थान के अलवर के रहने वाले हैं यह बुजुर्ग दंपति, बीमार पत्नी का इलाज़ कराने की उम्मीद लेकर बुजुर्ग जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल पहुंचे थे। वहां पहुंचने के बाद कुछ ऐसा हुआ, जिसका इस बुजुर्ग दंपति को एहसास भी नहीं होगा कि अस्पताल में तैनात एक गार्ड उन्हें अस्पताल से यूं ही धक्का मारकर बाहर निकाल देगा। वाकई इस देश के लिए यह बेहद चिंताजनक बात है।

उन्हें क्या पता था कि सरकार की बनाई गई योजना उनके लिए है ही नहीं, अगर ऐसा होता तो यह बुजुर्ग दंपति दर व दर अपनी बीमार पत्नी को लेकर यूं ही नहीं भटकता रहता। राजस्थान के जयपुर जैसे शहर में ही गरीब आदमी को इलाज़ के लिए तरसना पड़ रहा है और राजस्थान सरकार सो रही है। तो आप ही सोचिये कि देश के बाकीं हिस्सों का क्या हाल होगा, इसकी तो आप कल्पना भी नहीं कर सकते।

अब हम आपको बताते हैं कि किस योजना की उम्मीद लेकर यह बुजुर्ग दंपति अस्पताल पहुंचे थे, किंतु उन्हें योजना का लाभ तो नहीं मिला पर योजना के नाम पर धक्के और शर्मिंदगी का सामना जरूर करना पड़ा।

भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना, जिसकी घोषणा आम बजट 2018 में भारत के माननीय वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा की गई थी। इस योजना का सबसे बड़ा फायदा देश के 10 करोड़ गरीब परिवार और निम्न मध्यम वर्ग के लोगों को मिलना था लेकिन इस सत्य को देखने के बाद लगता है कि 10 करोड़ तो छोड़िये 10 लोगों को ही मिल जाए तो यही गनीमत होगी।


अब आप स्वयं पढ़ लीजिये कि आयुष्मान भारत योजना से क्या लाभ मिलना था

सरकार के अनुसार इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को बेहतर इलाज सुविधा देना हैं, जो कि महँगी स्वास्थ्य सेवाओं को न लेने की वजह से मौत का शिकार हो जाया करते थे। इस योजना के तहत पहले सरकार का 1 लाख रूपए तक की मदद करने वाली थी लेकिन इसे बाद में बढ़ाकर 5 लाख कर दिया गया।

अब आप स्वयं ही फैसला कीजिए कि सरकार की ऐसी योजनाओं का क्या फ़ायदा जिससे धरातल पर नागरिक इसका लाभ ही न ले पाएं, इस देश में योजनाएं तो लाखों हैं पर इसका लाभ कितनों को सही समय पर और सही तरीके से मिलता है ?

Thursday, 27 September 2018

मुनि सुधा सागर के आराध्य श्री गुरु तारण स्वामी और रचित विशुद्ध आध्यात्मिक ग्रंथों के खिलाफ बिगड़ते बोल...


तारण पंत ने जमकर की आलोचना, जिनवाणी और सभी टी.वी. चैनलों पर प्रसारित मुनि सुधा सागर के प्रवचनों को बैन किया जाए


जब रक्षक ही भक्षक बन जाए, तब वह दिन दूर नहीं जब जैन धर्म की चारों तरफ आलोचना होना निश्चित है। क्योंकि एक साधू का कार्य सभी धर्म बंधुओं को संगठित करने का होता है न कि उसका विभाजन करने का और मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं कि मुनि सुधा सागर लगातार तारण पंत के गुरूवर के बारे में अनाप-शनाप निंदा करने से बाज नहीं आ रहे हैं। दिनांक 24 सितंबर 2018 को मुनि सुधा सागर द्वारा तारण स्वामी के विरोध में दिए गए वक्तव्य पर संपूर्ण तारण समाज आहत है। मुनि सुधा सागर ने जिनवाणी टी.वी. चैनल पर जिज्ञासा समाधान के दौरान किसी व्यक्ति द्वारा तारण स्वामी के सबध में पूछे गये प्रश्न के समाधान में मुनि सुधा सागर ने मिथ्या एंव मनगढन्त बातों से आर्चाय प्रवर श्रीमद् जिन तारण स्वामी के बारे में अनर्गल प्रलाप किया है। वह एक मुनि के लिये शोभनीय नहीं वरन् निंदनीय है।

आखिर ऐसा क्या कहा मुनि सुधा सागर ने...जानें
मुनि सुधा सागर ने पुनः एक बार तारण स्वामी को एक द्रव्य खाने वाला तथा 14 पुस्तकें लिखकर उन्हें जिनवाणी का नाम देने वाला बताया। साथ ही आर्चाय प्रवर श्रीमद् जिन तारण स्वामी द्वारा रचित 14 ग्रन्थों, जिसे तारण पंथी अध्यात्मवाणी / जिनवाणी को जिनेन्द्र भगवान की शुद्व देशना मानते हुये पूजते हैं उस पवित्र ग्रन्थ को अपूज्य एवं मात्र एक किताब की संज्ञा दे डाली।।
  
मुनि सुधा सागर ने पहले भी कई बार गुरुवर श्री 108 तारण तरण मंडलाचार्य महाराज को लेकर भद्दी टिप्पणियां की हैं। जिसकी वजह से जैन समाज में आक्रोश की भावना प्रकट होने लगी है। ये वही जैन समाज है जिसने कभी हिंसा का रास्ता नहीं अपनाया औऱ हमेशा अहिंसा को ही अपना परम धर्म माना है।

मुनि सुधा सागर की वर्षावास ब्रह्मचारी बसंत जी महाराज और आत्मानंद महाराज जी ने भी की कड़ी आलोचना
मुनि सुधा सागर द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी पर वर्षावास ब्रह्मचारी बसंत जी महाराज ने कहा कि अगर तुम प्रशंसा नहीं कर सकते तो तुम्हें बुराई करने का भी कोई अधिकार नहीं है। 

वहीं दूसरी तरफ आत्मानंद जी महाराज कहते हैं कि आचार्य तो बहुत हैं लेकिन मंडलाचार्य कोई नहीं हैं, अगर कोई मडंलाचार्य हैं तो सोलहवीं शताब्दी के महान अध्यात्मवादी संत तारण तरण हैं।

मुनि सुधा सागर ने 05 वर्ष पूर्व जबलपुर में हिन्दू समाज पर की थी अभद्र टिप्पणी
मुनि सुधा सागर ने 05 वर्ष पूर्व जबलपुर में जब अपने एक प्रवचनों के दौरान हिन्दू समाज को दीपावली में लाई लावा चढ़ाने पर बोला था कि यह मुर्दो पर चढ़ाई जाती है तथा आर्चाय प्रवर श्रीमद् जिन तारण स्वामी को मन्दिर की द्रव्य चुराकर खाने वाले बोला था उसकी प्रतिक्रिया स्वरूप तारण पंथ के कुछ श्रेष्ठिजन जब मुनि जी के पास गये और उनसे अनुरोध करके उक्त वचनों का खण्डन करने को बोला तो उन्होंने अपमानजक भाषा बोलकर श्रेष्ठियों को भी अपमानित किया किन्तु इसके विपरीत जब हिन्दू समाज के लोग उग्रता के साथ उनके पास विरोध करने पहुंचे तो उन्होंने हिन्दू समाज से मांफी मांग कर भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति न करने का वचन दिया था।

मुनि सुधा सागर ने ललितपुर में हनुमान जी को कामदेव बताया था
ललितपुर में अपने प्रवास के दौरान मुनि सुधा सागर ने हनुमान जी को कामदेव बताते हुए उनकी अनेकों रानियां होने का दावा किया था, जिस पर हिन्दू संगठनों ने इनकी सभा में उत्पात मचाया और प्रशासन को वहां शांति व्यवस्था कायम करनी पड़ी तो वहां भी इनके द्वारा मांफी मांग कर अपना पल्ला झाड़ा गया।

मुनि सुधा सागर को नहीं है 14 ग्रन्थों का सही ज्ञान
जो व्यक्ति मिथ्या धारणायें पालता है तो उसका यही हाल होता है, यदि उन्होंने बिना किसी पूर्वाग्रह के 14 गर्न्थो का अध्ययन किया होता, तो निश्चय ही उनके ह्रदय का रूपांतरण होता। यदि दृष्टि ही मिथ्या है तो व्यक्ति कितनी भी ऊंचाई पर पहुंच जाए वह गिद्ध की भांति ही रहता है। मुनि सुधा सागर जी का भी यही हाल है। वे नाममात्र के मुनि हैं।

मुनि सुधा सागर खुद देते हैं इस तरह के उपदेश
मुनि सुधा सागर जी उपदेश देते हैं  कि मुनि की निंदा करना महापाप है। तारण स्वामी भी मंडलाचार्य पद पर आसीन थे तो क्या मुनि सुधा सागर को यह पाप नहीं लगेगा।

मुनि सुधा सागर के खिलाफ करेंगे शिकायत दर्ज
इस संदर्भ में इतिहास रत्नाकर पूज्य श्री बाल ब्रह्मचारी बसंत जी महाराज एवं महासभा न्यास के पदाधिकारियों के बीच चर्चा के उपरांत महाराज जी के निर्देशानुसार एक शिकायत पत्र तैयार किया गया है। जिसमें समाज के सभी बंधुओं से आग्रह किया गया है कि इस पत्र में लिखित भाषा के अनुरूप ही आप स्थानीय चैत्यालय समिति के लेटर पैड पर समस्त पदाधिकारियों एवं सामाजिक सदस्यों के हस्ताक्षर करा कर महासभा न्यास के महामंत्री के पते पर कोरियर के द्वारा अतिशीघ्र भेंजें जिससे बिना किसी देरी के आगे की कार्यवाही पूर्ण की जा सके।

तारण पंथी क्या कहते हैं मुनि सुधा सागर के बारे में, यहां पढ़ें...

जब व्यक्ति की दृष्टि मिथ्यात से ग्रसित होती है तब ही वह निंदा का मार्ग अपनाता है। एक मुनि कभी सम्यक दृष्टि मुनिराज पर कलंक नहीं लगाता है। लगता है सुधा सागर मुनि पद की गरिमा क्या है ये नहीं जानते हैं। सुधासागर जी को अपने ज्ञान का अजीर्ण हो रहा है। ऐसे मुनि जिनशासन के मुनि कहलाने योग्य नहीं हैं। ये चमत्कारों पर विश्वास करते हैं। पांच वर्ष पहले भी इनके द्वारा ऐसे ही व्यक्तव्य दिए गए थे। यदि तब हम सब एकजुट होकर उनका विरोध करते तो आज पुन: ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होती।

हम सब को एक होकर वैधानिक चेतावनी देना चाहिये तथा हमारी भावनाएं आहत हुई हैं, इसलिये हमारे पंथ से वे मांफी मांगे। कभी दूसरे पंथ के शिविर हमारे चैत्यालयों में न लगें, तारण पन्थ के ही शिविर लगें। सुधासागर जी को भी कोई हक नहीं है कि बार
-बार हमारे गुरू महाराज की जिनवानी जी की निंदा करें। आप होते कौन है हमारे गुरू महाराज पर उंगली उठाने बाले, आप हमारे गुरू महाराज के बारे में जानते क्या हैं ?

आज का बड़ा सवाल ? अपना जवाब हमें जरूर भेजें
क्या मुनि सुधा सागर द्वारा दिया गया अभद्र बयान एक मुनि के लिये शोभनीय है, क्या वे मुनिपद के योग्य हो सकते हैं ?


Monday, 7 May 2018

समाज़ के लिये दहेज़ एक अभिशाप


कहते हैं कि माता-पिता के लिये बेटियां पराया धन होती हैं
बाबुल का घर छोड़ पिया के घर चली जाती हैं

हर माता-पिता का सपना होता है कि उसकी लाड़ली बिटिया को सुख-संसार मिले, एक अच्छा पति और घर-वार मिले, उसकी बिटिया पर दु:ख की परछाई भी न पड़े और दामन सदा खुशियों से भरा रहे। ऐसी सोच रखने वाले माता-पिता गलत तो नहीं हैं लेकिन शायद वे भूल जाते हैं कि इस समाज़ में कुछ ऐसे दरिंदे भी हैं जो दहेज़ की लालसा रखते हैं।

दिनांक 02 अप्रैल 2018 दिन सोमवार, स्थान दिल्ली, मोहल्ला राजनगर, एक सामान्य वर्ग परिवार, पिता नोएडा की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं और मां घर की देख-रेख में व्यस्त रहती हैं। प्रकाश जी की दो बेटियां हैं, जो शादी के लायक हो चुकी हैं। सोमवार का दिन शाम 6 बजे दरवाजे की घंटी बजती है और आवाज़ आती है, मैं हूं दरवाजा खोलो, घर के मुखिया प्रकाश जी अंदर आते हैं। बड़ी बेटी एक गिलास पानी लेकर आती है और छोटी बेटी चाय बनाने जाती है तभी पिता प्रकाश बोलते हैं राधिका की मां सुनती हो एक खुशख़बरी है, माताजी मुस्कुराते हुए पूछती हैं अब क्या खुशख़बरी लेकर आए हो। प्रकाश जी इस रविवार लड़के वाले आ रहे हैं अपनी बड़ी बेटी राधिका को देखने, तभी राधिका शरमाते हुए घर के अंदर अपने कमरे में चली जाती है और धीरे से दरवाजा बंद कर लेती है।

राधिका की मां कहती है चलो अच्छा हुआ कि राधिका की शादी के लिये रिश्ता आ गया, माता जी पूछती हैं कि कौन है लड़का, क्या करता है, कैसा है, परिवार कैसा है, कहां रहता है, प्रकाश जी कहते हैं रुको भी अब, सब बताता हूं। लड़का नोएडा में किसी प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है, घर में एक बहिन, माता-पिता और एक बड़ा भाई है, उनका पूरा परिवार नोएडा में निवास करता है, खुद का घर है। पिता रिटायर्ड हो चुके हैं वो भी प्राइवेट कंपनी में जॉब करते थे और उनकी पत्नी घर की देख-रेख करती हैं, बड़ा भाई भी प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर है औऱ शादी शुदा है।

8 अप्रैल, रविवार का दिन दोपहर 2 बजे लड़के वाले आते हैं, परिवारों के बीच बातचीत होती है, लड़का-लड़की एक-दूसरे को पसंद कर लेते हैं। दोनों परिवारों की सहमति से शादी फाइनल हो जाती है। फिर क्या अगले महीने 6 मई रविवार के दिन की शादी तय हो जाती है। लड़की का परिवार बहुत खुश होता है और मिठाई खिलाकर दोनों परिवारों का मुंह मीठा कराया जाता है...
तभी लड़के के पिता कहते हैं प्रकाश जी हमारी कुछ शर्तें हैं (शर्तें तो नाम की होती हैं दरअसल यह तो मांगें हैं) प्रकाश जी मुस्कुराते हुए पूछते हैं जी बताइए, तभी लड़के के पिता कहते हैं कि शादी का खर्चा पूरा हम उठाएंगें और आप सिर्फ हमें 10 लाख कैश, बर्तन भाड़े औऱ कुछ घर ग्रस्ती का सामान और एक फोर व्हीलर गाड़ी 8-10 लाख तक की। प्रकाश जी और उनकी पूरी फैमिली यह बात सुनकर सन्न रह जाती है लेकिन पिता प्रकाश मुस्कुराते हुए कहते हैं जी आपकी सारी शर्तें हमें मंजूर हैं। फिर क्या खुशी-खुशी लड़के वाले खाना-खाकर घर से चले जाते हैं।

थोड़ी देर बाद घर में सन्नाटा सा...
लड़के वालों के जाते ही घर में सन्नाटा सा पसर जाता है और राधिका की मां कहती हैं कि आपने हां तो कर दिया पर इतने पैसे का इंतजाम कैसे होगा और आप गाड़ी कहां से लेकर आएंगे, तभी पिता प्रकाश कहते हैं सब हो जाएगा मैं हूं न और वैसे भी हमारी बेटी राधिका बहुत खुश रहेगी वहां। आजकल तो लोग बहुत ज्यादा मांग कर देते हैं उन्होंने तो हमसे सिर्फ इतना ही मांगा है और वैसे भी लड़का जॉब करता है खुद का घर है और क्या चाहिए। लड़की की मां कहती है अभी हमारी दूसरी बेटी भी है शादी के लायक तब हम कहां से उसकी शादी करेंगे, पिता प्रकाश कहते हैं अभी एक की हो जाए तो दूसरी की भी हो जाएगी।

शादी का दिन...
6 अप्रैल, दिन रविवार आज राधिका की शादी हो गई और शर्त के अनुसार बेटी के पिता ने लड़की वालों की सारी मांगें पूरी करते हुए अपना वचन निभाया।

एक महीने बाद...
आधी रात में बेटी राधिका का फोन आता है और पिता प्रकाश फोन उठाते हैं बेटी राधिका सिसकते सिसकते आंसुओं के साथ बात करती है और कहती है पिता जी मुझे यहां से ले जाओ तो प्रकाश जी पूछते हैं सब ठीक तो है बेटी...नहीं पिता जी बस आप मुझे यहां से जल्दी ले जाओ...

अगले दिन पिता प्रकाश लड़के को फोन करते हैं और पूछते है कि कोई बात हुई है क्या बेटा,,,लड़का हां मुझे 10 लाख रुपये चाहिए नहीं तो अपनी बेटी को ले जाओ तभी पिता प्रकाश कहते हैं नहीं बेटा ऐसा मत कहो, जैसा तुम्हारे पिता जी ने कहा था वैसा ही हमने किया फिर अब 10 लाख किस बात के औक कहां से लेकर आऊं। मैंने पहले का लिया हुआ उधार तो अभी चुकाया नहीं है अब इतनी बड़ी रकम किससे मांगूगा बेटे, थोड़ा समय चाहिए फिर कर दूगा. लड़का मैं नहीं जानता कहीं से भी लाओ मुझे एक हफ्ते में पैसे चहिए नहीं तो समझ लेना...
पिता प्रकाश बहुत ही परेशान तभी उनकी पत्नी ने सारी बातें पूछी तब प्रकाश जी ने दु:खी होकर सारी आपबीती सुनाई तो मां भी सुनकर हैरान रह गई। 

एक हफ्ते बाद फोन आया कि पापा मैं जा रही हूं...
आधी रात में फिर से फोन की घंटी बजती है और शब्द होते हैं पापा मैं जा रही हूं अपना औऱ परिवार का ध्यान रखना...थैंक्यू पापा

अगले ही दिन पिता दिल्ली से नोएडा के लिये रवाना होते हैं और वहां पहुंचते ही बेटी की लाश देखते ही ज़मीन पर गिर जाते हैं और फूट-फूट कर रोने लगते हैं।

आखिर क्या गलत़ी थी उस बेटी की, उसका भला सोचने वाले उस पिता की अगर आपको समझ आ जाए तो इसके खिलाफ आवाज़ उठाओ न कि दहेज़ को बढ़ावा दो...कानून है लेकिन उसका उपयोग हम नहीं करते या करना नहीं चाहते, क्योंकि दहेज़ एक प्रथा है...
लेकिन मैं कहता हूं हमारे समाज़ के लिये दहेज़ एक अभिशाप है...



Tuesday, 26 September 2017

“जल ही जीवन है” जल के बिना जीवन की कल्पना भी मुश्किल है...

ब्रजेश जैन, अंतिम अपडेट : मंगलवार, 26 सितंबर, 2017


पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के अनमोल विचार :
    “यदि हम लोग जल संरक्षण के प्रति गम्भीर नहीं हुए तो तीसरा विश्व युद्ध पानी के लिये होगा।




जल है तो कल है, बावजूद इसके जल बेवजह बर्बाद किया जाता है। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि जल-संकट का समाधान जल के संरक्षण से ही है। हम हमेशा से सुनते आये हैं जल ही जीवन है। जल के बिना सुनहरे कल की कल्पना नहीं की जा सकती, जीवन के सभी कार्यों का निष्पादन करने के लिये जल की आवश्यकता होती है। पृथ्वी पर उपलब्ध एक बहुमुल्य संसाधन है जल, या यूं कहें कि यही सभी सजीवो के जीने का आधार है जल। धरती का लगभग तीन चौथाई भाग जल से घिरा हुआ है, किन्तु इसमें से 97% पानी खारा है जो पीने योग्य नहीं है, पीने योग्य पानी की मात्रा सिर्फ 3% है। इसमें भी 2% पानी ग्लेशियर एवं बर्फ के रूप में है। इस प्रकार सही मायने में मात्र 1% पानी ही मानव के उपयोग हेतु उपलब्ध है। एक अनुमान के मुताबिक लगभग 95 लाख लीटर पानी रोज बर्बाद हो रहा है।

नगरीकरण और औद्योगिकीरण की तीव्र गति व बढ़ता प्रदूषण तथा जनसंख्या में लगातार वृद्धि के साथ प्रत्येक व्यक्ति के लिए पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करना एक बड़ी चुनौती है। जैसे जैसे गर्मी बढ़ रही है देश के कई हिस्सों में पानी की समस्या विकराल रूप धारण कर रही है। प्रतिवर्ष यह समस्या पहले के मुकाबले और बढ़ती जाती है, लेकिन हम हमेशा यही सोचते हैं बस जैसे तैसे गर्मी का सीजन निकाल जाये बारिश आते ही पानी की समस्या दूर हो जायेगी और यह सोचकर जल सरंक्षण के प्रति बेरुखी अपनाये रहते हैं।

पानी जीवनदाता है, खेती खूब कराता है, पानी पी हम प्यास बुझाते
पानी से बर्तन मंजवाते, कपड़े धोते पानी से, खूब नहाते पानी से
पानी से घर को धुलवाते, आग बुझाते पानी से.


आगामी वर्षों में जल संकट की समस्या और अधिक विकराल हो जाएगी, ऐसा मानना है विश्व आर्थिक मंच का। इसी संस्था की रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि दुनियाभर में 75 प्रतिशत से ज्यादा लोग पानी की कमी की संकटों से जूझ रहे हैं। 22 मार्च को मनाया जाने वाला विश्व जल दिवसमहज औपचारिकता नहीं है, बल्कि जल संरक्षण का संकल्प लेकर अन्य लोगों को इस संदर्भ में जागरुक करने का एक दिन है।

शुद्ध पेयजल की अनुपलब्धता और संबंधित ढेरों समस्याओं को जानने के बावजूद देश की बड़ी आबादी जल संरक्षण के प्रति सचेत नहीं है। जहां लोगों को मुश्किल से पानी मिलता है, वहां लोग जल की महत्ता को समझ रहे हैं, लेकिन जिसे बिना किसी परेशानी के जल मिल रहा है, वे ही बेपरवाह नजर आ रहे हैं। आज भी शहरों में फर्श चमकाने, गाड़ी धोने और गैर-जरुरी कार्यों में पानी को निर्ममतापूर्वक बहाया जाता है।

प्रदूषित जल में आर्सेनिक, लौहांस आदि की मात्रा अधिक होती है, जिसे पीने से तमाम तरह की स्वास्थ्य संबंधी व्याधियां उत्पन्न हो जाती हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक अध्ययन के अनुसार दुनिया भर में 86 फीसदी से अधिक बीमारियों का कारण असुरक्षित व दूषित पेयजल है। वर्तमान में करीब 1600 जलीय प्रजातियां जल प्रदूषण के कारण लुप्त होने के कगार पर हैं, जबकि विश्व में करीब 1.10 अरब लोग दूषित पेयजल पीने को मजबूर हैं और साफ पानी के बगैर अपना गुजारा कर रहे हैं।

धरती पर धीरे-धीरे जलाशय का स्तर नीचे गिरता जा रहा है, आने-वाले लगभग 30-40 सालों के बाद एक समय ऐसा भी आयेगा जब हमारी पीढ़ी के लिए धरती की 150 फीट की गहराई मे भी पानी की एक बूंद तक नही मिलेगी। आज, तकरीबन 78 करोड़ लोगों को स्वच्छ पेय जल नहीं मिल पाता और करीब 4000 बच्चे रोजाना गंदे पानी या पर्याप्त स्वच्छता की कमी के कारण मौत के शिकार हो जाते हैं।

ऐसी स्थिति सरकार और आम जनता दोनों के लिए चिंता का विषय है। इस दिशा में अगर त्वरित कदम उठाते हुए सार्थक पहल की जाए तो स्थिति बहुत हद तक नियंत्रण में रखी जा सकती है, अन्यथा अगले कुछ वर्ष हम सबके लिए चुनौतिपूर्ण साबित होंगे।

लोरान आइजली (अमेरिकी विज्ञान लेखक) के विचार :
                                  “हमारी पृथ्वी पर अगर कोई जादू है, तो वह जल है। 

Monday, 18 September 2017

अगर भारत है “सोने की चिड़िया” तो मध्यप्रदेश राज्य को कह सकते हैं “घोटालों की चिड़िया” ये बात कुछ हज़म नहीं हुई, पर हकीकत यही है...


ब्रजेश जैन, अंतिम अपडेट : सोमवार, 18 सितंबर, 2017


मैं किसी पार्टी के खिलाफ ज़हर नहीं उगल रहा हूं मेरे लिए वो तमाम नेता/अधिकारीगण अपराधी हैं जो कि इस घोटाले शब्द का हिस्सा हैं, चाहे वो कांग्रेस, बीजेपी का हो या फिर किसी दूसरी/अन्य पार्टी का, हैं तो सब एक ही थाली के चट्टे-बट्टे, लेकिन झेलता आम इंसान ही है”...

नई दिल्ली : आप सोच रहे होंगे कि मैंने अपने ब्लॉग में इस तरह की आपत्तिजनक टैगलाइन का प्रयोग क्यों किया है, पर मुझे भी बहुत अफसोस हो रहा है, आपको बताते हुए, जोकि आप इस सच्चाई को बखूबी जानते भी हैं, लेकिन वाकई अफसोस हमें करना चाहिए या फिर मध्यप्रदेश सरकार में बैठे उन दागी मंत्रियों/अफसरों को जो ईमानदारी से काम करने वाले नागरिकों को घोटाले में शामिल करने के लिए प्रेरित करते हैं, बल्कि उन्हें उकसाते हुए इसका भागीदार भी बनाते हैं, और जब वह ऐसा करने में नाकामयाब होते हैं, तो उनका तबादला या कत्लेआम करा देते हैं...

यही सच्चाई है आप इस पर यकीन करें या फिर...
पिछले कई सालों से इन नेताओं की जुमले बाजी सुनकर मेरे कान में दर्द होने लगा, तो सोचा कि अब थोड़ा दर्द इन्हें भी दे दूं ताकि कुछ एहसास इन्हें भी हो जाए...कि आम आदमी का दर्द कैसा होता है, इसलिए मैंने घोटाले जैसे बड़े विषय पर सच्चाई को आइने पर उतारने की कोशिश की है...हालांकि इस विषय पर बहुत लोगों ने बहुत कुछ लिखा है पर बदलाव फिर भी नहीं आया, लेकिन मैं ऐसा नहीं कहता कि मेरे लिखने से कोई बदलाव आएगा, परंतु किसी के जले पर नमक तो गिरेगा ही...
मैंने इस विषय पर लिखने से पहले इसके बारे में बहुत सोचा, समझा और पढ़ा, तब जाकर इस भयानक सच के बारे में यकीन जल्दी हो गया औऱ सच को जल्द ही जान लिया...यकीन इसलिए हो गया क्योंकि भष्टाचार हमारे समाज का एक हिस्सा बन चुका है और जिस पर लगाम लगाना किसी के वश में नहीं है...
संती-मंत्री का होता है सपोर्ट...

देश में रोज घोटाले होते हैं चाहे वो छोटे हों या फिर बड़े दर्जे के हों, लेकिन जो सामने आ जाते हैं वो घोटाले होते हैं और जो छिप जाते हैं वो फिर कभी सामने नहीं आते, क्योंकि उनके ऊपर किसी संत्री-मंत्री का हाथ होता है, यह बात हम सभी जानते हैं औऱ नेता भी बखूबी जानते हैं। इसके अलावा आपको एक बात से ओर रूबरू कराना चाहूंगा कि अभी तक कई घोटाले सामने आ चुके हैं लेकिन क्या उन घोटालों के पैसे के बारे में किसी नेता या किसी सरकार ने कभी जिक्र किया, जी नहीं क्योंकि वो पैसा तो घोटाले के साथ ही चला गया...कहां गया इसका किसी को भी पता नहीं, या फिर यूं समझा जाएं कि आपस में बांट लिया गया, सरकार जनता से तो हर एक चीज का हिसाब मांगती हैं तो क्या सरकार का फ़र्ज नहीं बनता हिसाब देने का... 

मध्यप्रदेश राज्य है चर्चाओं में...

फिलहाल मैं सिर्फ अपने ब्लॉग में मध्यप्रदेश राज्य की बात कर रहा हूं, क्योंकि घोटालों की वजह से मध्यप्रदेश काफी चर्चाओं में रहा है। भले ही सरकार औऱ उनके मंत्री इन घोटालों की आवाजों को दबा चुके हों, लेकिन मुझे यकीनन बहुत तरस आता है कि एक तरफ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेशों से कालाधन वापस लाने की बात करते हैं औऱ दूसरी तरफ उन्हीं के मंत्री खुद कालाबाजारी औऱ अपराधियों को सत्ता में सम्मानपूर्वक बैठाकर उनका गुणगान करने से बाज नहीं आते...

जहां एक तरफ खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कुछ समय पहले विपक्ष में शामिल कांग्रेसी नेता के खिलाफ ज़हर उगलते थे कि वह खनन माफिया हैं और आज उसी खनन माफिया को बीजेपी में शामिल कर मंत्री का पद दे दिया वाह री सत्ता का लोभ...वाकई देश बदल रहा है...अब तो शर्म करो...इसे कहते हैं जनता का भरोसा जीतना...
नीचे मैं कुछ घोटालों का जिक्र कर रहा हूं जिनको काफी समय तक चर्चा में रखा गया और जिनकी वजह से ईमानदार अफसरों के तबादले तक कर दिए गए और तो और कत्लेआम भी करवा दिए गए...लेकिन गुनहगार और घोटाले का पैसा अब भी खुलेआम सलामत है...

नोटबंदी की आड़ में कटनी में हुआ 500 करोड़ से अधिक का काला धन सफेद
पूर्वी मध्यप्रदेश के विजयराघौगढ़ के विधायक और मंत्री संजय पाठक का नाम एक्सिस बैंक में 500 करोड़ से अधिक का काला धन सफेद करने के मामले में सामने आया था, मिली जानकारी के मुताबिक एसपी गौरव तिवारी इस मामले की जड़ों तक पहुंच गए थे। इसमें संजय पाठक और आरएसएस के एक वरिष्ठ नेता की संलिप्तता मिली है। इससे पहले कि मामला अधिक तूल पकड़ता संजय पाठक ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के माध्यम से कटनी के एसपी गौरव तिवारी का ट्रांसफर करवा दिया। कटनी में एसपी गौरव तिवारी का स्थानांतरण निरस्त करने की मांग को लेकर आंदोलन भी चला लेकिन एसपी गौरव तिवारी के ट्रांसफर के साथ ही यह आंदोलन भी दबा दिया गया।

बता दें कि संजय पाठक सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम, उच्च शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण राज्यमंत्री हैं। माइनिंग कारोबारी संजय पाठक को कुछ साल पहले तक बीजेपी के नेता-कार्यकर्ता माइनिंग माफिया कहते थे। संजय पाठक ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामा और हाल ही में हुए मंत्रिमंडल विस्तार में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें मंत्री बना दिया।

बताया जाता है कि संजय पाठक पर जबलपुर के समीप सीहोरा में अवैध खनन करने के आरोप भी लगे थे। उनकी लीज वर्ष 2007 में ही खत्म हो गई थी, जबकि उन्होंने सन 2012 तक अवैध खनन करना जारी रखा। अब कोई भला सरकार के सपोर्ट के बिना ऐसा कैसे कर सकता है...

व्यापमं घोटाला

व्यापमं भर्ती घोटाला मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा भर्ती घोटाला है, खुद सीएम शिवराज सिंह विधानसभा में स्वीकार कर चुके हैं कि 1000 फर्जी भर्तियां की गईं। इस घोटाले की आंच सीएम शिवराज तक भी पहंच चुकी थी। इस घोटाले में कई बड़े नाम सामने आए जिनमें कुछ लोग तो सलाखों के पीछे पहुंचे और कुछ लोगों की मौत हो गई लेकिन अभी तक इस घोटाले का मास्टरमाइंड हाथ नहीं आया और तो और जिन लोगों की मौत रहस्यमय तरीके से हुई उनकी वजह और कातिलों का भी कोई सुराग तक नही मिला। इस घोटाले की जांच पहले एसटीएफ व एसआईटी ने की, 2400 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज हुए, 2100 लोग जेल गए और अब दो साल से जांच सीबीआई के पास है, दुर्भाग्यपूर्ण यह कि अब तक इस मामले से जुड़े 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है...अब इसे क्या समझा जाये...


राशन महाघोटाला

मध्य प्रदेश के रतलाम में कलेक्टर बी. चंद्रशेखर के तबादले के बाद बहुचर्चित राशन महाघोटाला अब फाइलों में दब गया है, यह वही बहुचर्चित महाघोटाला है जिसमें हर माह एक करोड़ रूपए का अनाज, राशन माफिया खा रहे थे, इस बहुचर्चित घोटाले का खुलासा तत्कालीन कलेक्टर बी. चंद्रशेखर ने इसी साल मई महीने में किया था। कलेक्टर ने जिले की सभी राशन दुकानों की जांच के आदेश जारी किये थे लेकिन जांच तो दूर, अधिकारी इस महा घोटाले को दबाने में लगे हैं। आलम ये है इस फर्जीवाड़े में अब तक महज एक एफआईआर दर्ज हुई है, जबकि दोषी अफसर और असली गुनहगार अब भी कार्रवाई से कोसो दूर है। गड़बड़ियां मिलने पर कलेक्टर ने शहर की सभी 63 दुकानों की जांच के आदेश दिए थे, लेकिन ये जांच अब सपना बन कर रह गई है...



शराब ठेकों में घोटाला

शराब ठेकों में 41 करोड़ रुपए से ज्यादा का घोटाला सामने आने के बाद वाणिज्यिक कर विभाग ने कई अधिकारियों के तबादले कर दिए। विभागीय मंत्री जयंत मलैया ने 6 अधिकारियों को निलंबित करने के साथ 20 के तबादले करने की पुष्टि भी की थी। अब यह बतायें कि क्या तबादले और निलंबित करने से 41 करोड़ रुपये सरकार के खाते में आए या फिर उन अपराधियों को क्या सज़ा दी गई...सरकार ने आसानी से इस घोटाले से परदा झाड़ लिया...



भोपाल के नगर निगमकी वाहन शाखा में हुआ 200 करोड़ रुपये का घोटाला

मध्य प्रदेश के भोपाल नगर निगम में हुए 200 करोड़ रुपये के घोटाले को उजागर करने वाली ईमानदार आयुक्त छवि भारद्वाज का तबादला कर दिया गया, भोपाल नगर निगम की वाहन शाखा में 200 करोड़ रुपये का घोटाले को सामने लाने वाली आयुक्त छवि भारद्वाज को अचानक छुट्टी के दिन हटाना, इस बात का प्रमाण है कि इस घोटाले में शामिल लोगों को मुख्यमंत्री साफतौर पर बचाना चाहते हैं...



मध्यप्रदेश राजस्व विभाग की महिला अधिकारी अमिता सिंह तोमर ने मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बार-बार किए जा रहे अपने तबादले से परेशान होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई है। तहसीलदार अमिता का दो दिन पहले ही राजगढ़ जिले की ब्यावरा तहसील से सीधी जिले में तबादला किया गया है। अमिता सिंह तोमर ने आरोप लगाया कि ब्यावरा में उन्होंने जिन प्रभावशाली लोगों का अतिक्रमण हटाया था, उनके कहने पर सरकार मेरा बार-बार तबादला कर मुझे परेशान कर रही है। मुझे मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है' शिवराज सरकार में महिलाओं पर यह कैसा अत्याचार हो रहा है, आखिर क्यों आंख बंद कर बैठी है शिवराज सरकार...एक तरफ सरकार लाड़ली योजना और बेटी बचाओ की बात करती है और दूसरी तरफ मेरे साथ इस तरह की नाइंसाफी कर रही है...आखिरकार कब तक और क्यों...

आंगनबाड़ी के नाम पर वहां पढ़ने के लिए आने वाले बच्चों को पोषण आहार वितरण किया जाता है। बता दें कि सरकार के साथ कंपनियों का करार 31 मार्च 2017 को ही खत्म हो चुका है। मगर स्थगन की आड़ में यह कारोबार अब तक जारी रहा। प्रदेश में हर साल कुपोषित बच्चों के पोषण आहार पर 1200 करोड़ रुपए खर्च होते हैं। यानी कि आंगनबाड़ियों के पोषण आहार वितरण की बदौलत कपनियां अच्छी खासी कमाई करने में लगी हुई हैं।

वैसे तो सरकार एक अच्छा और नेक काम कर रही है लेकिन सालों से जो लोग पोषण आहार की सप्लाई का काम कर रहे हैं उनकी जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए। यह भी देखा जाना चाहिए कि उनको किनका संरक्षण प्राप्त था। अगर देश में सीबीआई सो नहीं रही तो वो इस सच्चाई को वाकई उजागर करेगी...

भ्रष्टाचारियों के साथ काम कर रही मध्यप्रदेश सरकार...
पिछले चार साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जो भी कदम उठाए हैं, वह भ्रष्टाचारियों को बचाने, उन्हें अच्छी पोस्टिंग देने और घोटाले उजागर करने वाले अधिकारियों को हटाने के लिए उठाए हैं। कटनी के पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी हों या सतना नगर-निगम के आयुक्त कथूरिया की पोस्टिंग हों, ये दोनों मामले मुख्यमंत्री की कथनी और करनी में अंतर के सबूत हैं। इसी तरह श्योपुर में एडीएम वीरेंद्र कुमार को इसलिए हटाया गया, क्योंकि उन्होंने 321 बीघा सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किए लोगों को उस जमीन से हटा दिया। सरकार को उनकी यह कार्रवाई इसलिए रास नहीं आई, क्योंकि जिनके कब्जे से सरकारी जमीन वापस ली गई, वे भाजपा के हमदर्द थे...



"इन तथ्यों को मैंने विभिन्न-विभिन्न सूत्रों से बाहर निकाला है, इसमें जो भी सच्चाई मुझे नज़र आई उसे अपने लेख के माध्यम से साझा किया है। इस ब्लॉग के अंतर्गत किसी पार्टी विशेष को निशाना नहीं बनाया गया है, जिस तरह से प्रदेश में लगातार भ्रष्टाचार प्रगति की ओर अग्रसर है, उसे रोकने बावत् मेरी तरफ से एक छोटी सी पहल की जा रही है...अगर आपको लगता है मैंने जिस तरीके से इस लेख को आपके सामने रखा है तो कृपया आप लोग राज्य को समृद्ध और प्रगतिशील बनाने के लिए अपनी राय और कमेंट यहां दे सकते हैं"...